बर्मिंघम। आज सोमवार को यहां हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के 11वें दिन भारत को बैडमिंटन में दो गोल्ड मिले। पीवी सिंधु ने विमेंस सिगल्स में और लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स में सुनहरी कामयाबी हासिल की। लक्ष्य का मेडल भारत का इस मेगा इवेंट में 20वां गोल्ड है।
यह भी पढ़ेंः कॉमनवेल्थ गेम्स का 11वां दिन: सिंधु ने जीता गोल्ड, भारत के नाम अब तक 56 मेडल