Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / राहुल गांधी पर विवादित बयान देने वाले BJP-NDA के नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला

राहुल गांधी पर विवादित बयान देने वाले BJP-NDA के नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला

  • राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान को लेकर पुलिस में शिकायत
  • केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत चार नेताओं के खिलाफ शिकायत

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विवादित और धमकी भरे बयान देने के लिए कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिन नेताओं के खिलाफ शिकायत दी गई है, उनमें रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी शामिल हैं। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने बुधवार सुबह दिल्ली के तुगलक रोड थाने में यह शिकायत दी है। कांग्रेस ने बिट्टू, भाजपा नेता तरविंदर मारवाह, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह तथा शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351, 352, 353, 61 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

शिकायत दर्ज कराने के बाद माकन ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी को जान से करने की धमकी दी जा रही है क्योंकि वह दलित, जनजाति, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों तथा गरीबों के हित में और संविधान बचाने की बात करते हैं। उनका कहना था, भाजपा के नेता (मारवाह) ने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि राहुल , संभल जाओ.. नहीं तो आपका भी वही हाल होगा, जो आपकी दादी का हुआ था। हम सब जानते हैं कि इंदिरा गांधी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) और राजीव गांधी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) ने देश के लिए शहादत दी है। उसके बाद भी राहुल जी को इस तरह की धमकी दी जा रही है।

माकन ने कहा कि भारत में राजनीति इससे ज्यादा निचले स्तर पर नहीं गिर सकती। उनके मुताबिक, किसी एक नेता ने नहीं, बल्कि कई नेताओं ने ऐसी बातें की हैं, लेकिन भाजपा ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस नेता ने कहा,आज हमने चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। माकन ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …