Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरा वाहन लापता, तलाश अभियान जारी

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरा वाहन लापता, तलाश अभियान जारी

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिरकर लापता हो गया। वाहन की तलाश में एसडीआरफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है।

घटना स्थल भुक्की के पास बताया जा रहा है, जहाँ एक वाहन Uk 14CA 1869 लापता होने की सूचना है। दुर्घटना के बाद से वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है। इस हादसे के बाद तुरंत एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को सूचित किया गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची। वाहन की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और न ही यह स्पष्ट है कि वाहन में कितने लोग सवार थे।

इस हादसे ने इलाके में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और सभी की निगाहें अब बचाव दल के प्रयासों पर टिकी हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर लापता वाहन की खोजबीन हेतु आपदा प्रबंधन विभाग की ड्रोन कैमरा टीम भी भुक्की थिरांग क्षेत्र में भेजी गई है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …