उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिरकर लापता हो गया। वाहन की तलाश में एसडीआरफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है।
घटना स्थल भुक्की के पास बताया जा रहा है, जहाँ एक वाहन Uk 14CA 1869 लापता होने की सूचना है। दुर्घटना के बाद से वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है। इस हादसे के बाद तुरंत एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को सूचित किया गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची। वाहन की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और न ही यह स्पष्ट है कि वाहन में कितने लोग सवार थे।
इस हादसे ने इलाके में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और सभी की निगाहें अब बचाव दल के प्रयासों पर टिकी हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर लापता वाहन की खोजबीन हेतु आपदा प्रबंधन विभाग की ड्रोन कैमरा टीम भी भुक्की थिरांग क्षेत्र में भेजी गई है।