Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / फिर बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, बीते 24 घंटों में 7,554 नए मामले

फिर बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, बीते 24 घंटों में 7,554 नए मामले

नई दिल्ली। देश में बीते कई दिनों से कोरोना का कहर थमा हुआ था जो की एक बार फिर से बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 639 अधिक हैं। वहीं इस दौरान 223 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 85,680 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी आई है। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.23 करोड़ (4,23,38,673) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 1 फीसदी रह गई है। वहीं रिकवरी दर की बात करें तो यह बढ़कर 98.60 फीसदी हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कल कोरोना वायरस के लिए 7,84,059 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक कुल 76,91,67,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोविन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मंगलवार की शाम छह बजे तक देशभर में अब तक टीके की कुल 177 करोड़(1,77,79,92,977) से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply