नया कोरोना वैरिएंट पहुंचा देश में
team HNI
June 6, 2021
चर्चा में, राष्ट्रीय
142 Views
- एक सप्ताह के भीतर वजन कर सकता है कम
नई दिल्ली। देश में एक और नए कोरोना वैरिएंट का खुलासा हुआ है। जो एक हफ्ते के भीतर कोरोना के मरीज का वजन कम कर सकता है। विदित हो किए वायरस का यह वैरिएंट ब्राजील में सबसे पहले मिला था। वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि ब्राजील से एक नहीं बल्कि दो वैरिएंट भारत में आए हैं और ये दूसरा वैरिएंट बी .1.1.28.2 काफी तेज है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी (एनआईवी) की डॉ. प्रज्ञा यादव ने बताया कि बी.1.1.28.2 वैरिएंट बाहर से आए दो लोगों में मिला था। जिसकी जीनोम सीक्वेसिंग करने के बाद परीक्षण भी किया। हालांकि देश में इसके ज्यादा मामले नहीं आए है। लेकिन सतर्कता जरूरी है।
2021-06-06