Thursday , January 29 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : मोदी ने तीरथ से ली कोरोना संक्रमण की ली जानकारी

उत्तराखंड : मोदी ने तीरथ से ली कोरोना संक्रमण की ली जानकारी

देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी स्थिति के बारे में बताया। 
कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश में अब जिलों के बीच आवाजाही पर सशर्त रोक लगाने की तैयारी है। इसी तरह राज्य में आने और राज्य से बाहर जाने पर भी रोक लग सकती है। तीन जिलों में कोविड कर्फ्यू की मियाद 10 मई की सुबह पांच बजे समाप्त हो रही है और इसके बाद सरकार इन सख्त कदमों को उठा सकती है। 
तीरथ सरकार पर इस समय सख्त कदम उठाने का दबाव है। लॉकडाउन से बच रहे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विवाह समारोहों और अन्य आयोजनों से दूर रहने की अपील कर इसका संकेत भी दिया। सूत्रों के मुताबिक कोविड कर्फ्यू के अगले चरण में प्रदेश सरकार अब आवाजाही को नियंत्रित करने की कोशिश कर सकती है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …

Leave a Reply