Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / देश में पिछले 24 घंटे में 25,920 नए मामले 492 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 25,920 नए मामले 492 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 25, 920 केस सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 42,780, 235 हो गई है। सक्रिय मामलों की बात करें तो 292,092 हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66,254 लोग ठीक हुए। अब तक कुल 41,977,238 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 492 लोगों की मौत हुई। अब तक 510,905 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 37,86,806 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 1,74,64,99,461 वैक्सीनेशन हो चुका है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अतिरिक्त कोविड-19 प्रतिबंधों की समीक्षा करने और उनमें संशोधन करने के लिए कहा था। ओमिक्रॉन वैरिएंट सामने आने के बाद बीते कुछ माहों में फिर से प्रतिबंध लगाए गए थे। कोरोना की स्थिति में सुधार के चलते अब अधिकांश राज्यों में उनमें ढील दी जा चुकी है। शिक्षा संस्थानों को भी फिर खोला दिया गया है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply