Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोटद्वार : लिफ्ट लेकर कार में बैठते ही मौत ने मारा झपट्टा, चालक ने दम तोड़ा और दो लापता

कोटद्वार : लिफ्ट लेकर कार में बैठते ही मौत ने मारा झपट्टा, चालक ने दम तोड़ा और दो लापता

  • भारी बारिश के चलते सड़क पर अचानक आया मलबा और बरसाती नाले में बह गई कार

कोटद्वार। आज मंगलवार को भारी बारिश के चलते हाईवे पर भारी मलबा आ गया। जिसमें दिल्ली की एक कार बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चालक भूपेंद्र सिंह को कार से निकाल लिया गया। हालांकि गंभीर रूप से घायल चालक ने  उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार अस्पताल में भर्ती चालक ने बताया था कि वह दिल्ली के यात्रियों को दुगड्डा छोड़कर वापस दिल्ली जा रहा था। रास्ते में दिल्ली में रहने वाले दो यात्रियों ने लिफ्ट मांगी। जिन्हें लेकर वह दिल्ली जा रहा था कि कोटद्वार दुगड्डा हाईवे पर अचानक तेज बहाव के कारण भारी मलबा सड़क पर आ गया। और उनकी कार बह गई।

पुलिस के अनुसार हाईवे मलबा आने से बंद हो गया है। जेसीबी मलबा साफ करने का काम कर रही है। चालक आरके पुरम दिल्ली से बुकिंग पर आया था। लापता दो लोगों की ढूंढ खोज जारी है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ऊपर कहीं अतिवृष्टि हुई है। जिस कारण भारी मात्रा में मलबा तेज बहाव के साथ सड़क पर आया है और यह हादसा हो गया।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply