Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ओमीक्रॉन को लेकर देशभर में अलर्ट, उत्तराखंड में बाहर से आने वालों की बार्डर पर होगी जांच

ओमीक्रॉन को लेकर देशभर में अलर्ट, उत्तराखंड में बाहर से आने वालों की बार्डर पर होगी जांच

देहरादून। कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। बॉर्डर पर बाहर से आने वालों की अनिवार्य जांच और शादी-समारोहों में लोगों की संख्या सीमित करने का सुझाव दिया गया है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है। कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के साथ ही अस्पतालों में भी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो हेमचंद्रा की अध्यक्ष में गठित इस कमेटी में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा सहित स्वास्थ्य के कई एक्सपर्ट शामिल है। एक्सपर्ट कमेटी के चेयरमैन प्रो हेमचंद्रा ने कमेटी की सिफारिशों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नए वायरस को राज्य में प्रवेश से रोकने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तत्काल कड़े उपाय करने की जरूरत है। विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की जांच और उन्हें क्वारंटीन किए जाने की भी सिफारिश की गई है। कमेटी की यह रिपोर्ट सरकार को दी गई है। जल्द इस पर अब सरकार की ओर से फैसला लिया जाना है। दक्षिण अफ्रीका से उत्तराखंड लौटे दस लोगों में से यूएस नगर जिले के छह लोगों की पहचान हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनकी कोरोना जांच कराई गई जिसमें उन्हें नेगेटिव पाया गया है। हालांकि इसके बावजूद इन छह लोगों को आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल इन लोगों को एक सप्ताह तक होम आईसोलेशन में रहने को कहा गया है। किसी भी तरह के लक्षण उभरने पर उनकी फिर से जांच की जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच अनिवार्य करने को कहा गया है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply