Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : 17 बाइकों के साथ धरा गया चोरों का गिरोह

देहरादून : 17 बाइकों के साथ धरा गया चोरों का गिरोह

देहरादून। क्षेत्र के डोईवाला में पुलिस ने 17 बाइकों के साथ 6 चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। यह चोर गिरोह क्षेत्र में बाइक चोरी में लिप्त था। ये सभी शातिर चोर हरिद्वार के मंगलौर के रहने वाले हैं।
डोईवाला के सीओ अनिल शर्मा ने बताया कि बीती 19 मई को अठूरवाला निवासी राकेश नेगी ने हिमालयन हॉस्पिटल की पार्किंग से  बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। फिर 26 मई को थानों निवासी बलवीर सिंह ने भी हिमालयन अस्पताल की पार्किंग से बाइक चोरी की सूचना दी। गुमानीवाला निवासी आशीष कुमार ने भी लाल तप्पड़ क्षेत्र से 26 मई को ही बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर एक टीम बनाई गई। जांच के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक बाइक चोरी करता हुआ दिखाई दिया। जिसकी शिनाख्त असद आजमी पुत्र महमूद अबरार मंगलौर निवासी के रूप में हुई। पूछताछ में असद ने बताया कि अभी तक उन्होंने 17 स्प्लेंडर बाइक चोरी की हैं। इन चोरियों में उसका साथ पांच अन्य साथी भी लिप्त थे। पुलिस सभी 17 बाइकें बरामद कर चोर गिरोह के छह गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply