Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: डोईवाला में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी, डंडे, देखें वीडियो

देहरादून: डोईवाला में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी, डंडे, देखें वीडियो

देहरादून। जिले के डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में आज शनिवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी, डंडे और हथियार चले। जिसमें महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गये। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार केशवपुरी बस्ती क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हाथापाई हो गई जो खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडों और चाकू से एक दूसरे पर जमकर वार किये।इस खूनी संघर्ष में अधिकतर महिलाएं शामिल थी। इस हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply