दून से डोईवाला होकर एयरपोर्ट जाने वाली ई-बस में इतना होगा किराया…
team HNI
December 25, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
121 Views
देहरादून। राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में ई-बस के लिए एक रूट आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट का तय किया गया है। इस बस का न्यूनतम किराया 100 रुपये रखा गया है। इस रूट में आईएसबीटी से कारगीचौक, विधानसभा, जोगीवाला, मोहकमपुर, डोईवाला, हवाई अड्डा के हिसाब से किराया तय किया गया है। हालांकि आईएसबीटी से डोईवाला और हवाई अड्डे का किराया 200 रुपये है।
गौरतलब है कि आईएसबीटी से हवाई अड्डे के बीच आप कहीं भी चढ़ेंगे और कहीं भी उतरेंगे तो कम से कम 100 रुपये किराया देना होगा। परिवहन विभाग का कहना है कि चूंकि यह बस सेवा विशेष तौर पर हवाई अड्डे आने-जाने वाले यात्रियों के लिए शुरू की जा रही है। बस लक्जरी है और इसमें एसी की सुविधा भी है।इसलिए यह किराया रखा गया है। मसलन अगर कोई आईएसबीटी से बस में चढ़कर कारगी चौक पर उतर जाएगा तो 100 रुपये देने होंगे। अगर कोई यात्री कारगी चौक से बस पकड़कर विधानसभा तक जाएगा तो भी 100 रुपये देना ही होगा।
2020-12-25