Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : केंद्रीय मंत्री निशंक को काले झंडे दिखाने जा रहे किसान हिरासत में

उत्तराखंड : केंद्रीय मंत्री निशंक को काले झंडे दिखाने जा रहे किसान हिरासत में

रुड़की। आज शुक्रवार को यहां बीएसएम इंटर कॉलेज में  एलईडी के जरिये किसानों को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को काले झंडे दिखाने जा रहे भारतीय किसान यूनियन अम्बावत गुट के किसानों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उन्हें सिविल लाइन कोतवाली ले जाया गया है।
आज शुक्रवार को बीएसएम कॉलेज ने भी एलईडी के जरिये मोदी ने किसानों को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में निशंक भी पहुंचे हैं। हालांकि बीते रोज ही भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था। जिसके बाद आज वो कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने के लिए जा रहे थे। जहां पुलिस ने उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया। किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक वो विरोध करते रहेंगे।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply