Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार

देहरादून : फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ ने देहरादून में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। आरोपी यहां बैठकर पुलिस और फायर सर्विस के लिए डोनेशन के नाम पर विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते थे। एसटीएफ ने मौके से महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लैपटॉप और मोबाइल आदि बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार माता मंदिर रोड पर स्थित DAB HEND सॉल्यूशन के नाम से कॉल सेंटर चल रहा था। आरोप है कि कॉल सेंटर के लोग यूएसए के लोगों को डोनेशन के नाम पर ठगी का शिकार का बनाने का काम करते थे। आरोपी रिटायर्ड आर्मी पुलिस और वॉर हीरोज के नाम पर डोनेशन लेते थे। सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने छापा मारा है। छापेमारी के दौरान महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ ने मौके से एक लैपटॉप, तीन सीपीयू, तीन मॉनीटर और तीन मोबाइल जब्त किए हैं।

दरअसल उत्तराखंड फर्जी कॉल सेंटर का अड्डा बनता जा रहा है। खासकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तो फर्जी कॉल सेंटर्स की बाढ़ सी आई हुई है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply