Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: चार साल की मासूम का अपहरण, पुलिस ने किया सकुशल बरामद, फिर हुआ खुलासा

देहरादून: चार साल की मासूम का अपहरण, पुलिस ने किया सकुशल बरामद, फिर हुआ खुलासा

देहरादून। पुलिस ने चार साल की बच्ची का अपहरण करने वाले विधी विवादित किशोर को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया है। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 04 साल की बच्ची घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई थी। परिजनों द्वारा बच्ची को काफी तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कुछ पता न चल सका। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। थाना डालनवाला में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने तत्काल एसओजी, AHTU, स्थानीय पुलिस की 07 अलग-अलग टीमों का गठन किया, साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में बच्ची की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा किए जा रहे तलाशी कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करते हुए उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए।

पुलिस टीमों ने सभी संभावित स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टेंपो स्टैंड्स, धर्मशाला और आश्रम आदि में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस टीम को करीब 300 कैमरों को चेक करने पर एक किशोर की बच्ची को लेकर जाने की फुटेज मिली। बच्ची और किशोर की लास्ट लोकेशन दर्शनलाल चौक के पास मिली। इस आधार पर सभी टीमों के द्वारा पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची ईसी रोड की तरफ से एक किशोर के साथ पैदल जाती दिखी। दोनों की लोकेशन नालापानी की तरफ भी मिली, जहां रात को उन्होंने आसरा लिया था। आखिरकार पुलिस ने कनक चौक के पास से एक विधि विवादित किशोर को पकड़ते हुए हुए उसके कब्जे से बच्ची को सकुशल छुड़ा लिया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि पूछताछ में आरोपी किशोर ने बताया है वह लोगों को यह बता रहा था कि बच्ची उसकी बहन है। उसने लोगों से पैसे मांग कर खाना खाया था। रात को उन्हें नालापानी में आश्रय मिला। सुबह वह लैंसडाउन चौक की तरफ निकले। इस दौरान एक जगह भंडारा चल रहा था। भंडारे में उन्होंने खाना भी खाया। इसके बाद पुलिस ने पकड़ लिया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …