Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड: ततैये के काटने से चार साल के मासूम की मौत

उत्तराखंड: ततैये के काटने से चार साल के मासूम की मौत

उत्तरकाशी। पुरोला विकासखण्ड के अंतर्गत तहसील के मांडिया गांव में चार वर्षीय किशोर पर ततैया के हमला करने से घायल हो गया। जिसकी प्राथमिक उपचार के लिए पुरोला अस्पताल लाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मांडिया गांव में रहने वाले राजकुमार की बेटी रिया (12) पास के ही प्राथमिक विद्यालय मांडिया में पढ़ती है। राजकुमार अपने बेटे रिहान (4) को बेटी के पास स्कूल छोड़कर गए थे। बताया जा रहा है कि जब दोनों स्कूल से घर लौट रहे थे तो ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। इस दौरान जहां पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया।

स्कूल के समीप एक पेड़ पर ततैयों का छत्ता लगा था। इसे किसी ने छेड़ दिया था। इससे ततैये आक्रोशित हो गए और दोनों बच्चों पर हमला कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजन लाल ने बताया रिया के पिता उसके भाई को उसके पास छोड़कर गए थे। स्कूल की छुट्टी के बाद जाते समय यह घटना हुई। घटना से परिवार सहित गांव में शोक की लहर है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …