देहरादून: राजधानी दून के कैंट क्षेत्र नींबूवाला के डीडी कॉलेज में ईपीएफओ की लिखित परीक्षा चल रही थी। इस दौरान कक्ष निरीक्षक को परीक्षा कक्ष में एक संदिग्ध युवती दिखाई दी। निरीक्षक द्वारा पूछताछ में युवती ने अपना नाम नीतू रानी बताया। डॉक्यूमेंट्स सही थे, लेकिन बायोमैट्रिक मिलान करने पर कक्ष में मौजूद युवती का मिलान नहीं हो पाया। सख्ती से पूछताछ हुई तो युवती ने जो बताया वो सुनकर परीक्षा कक्ष में मौजूद कर्मचारी हैरान रह गए। युवती ने बताया कि वो अपनी सहेली की जगह पर पेपर देने पहुंची थी, इसके लिए उसने अपनी सहेली से में 50 हजार रुपये भी लिए थे।
युवती की असली पहचान सोनिया निवासी इंदिरा कॉलोनी, रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। आरोपी सोनिया ने हाल में हरियाणा के बंदीरक्षक की परीक्षा पास की है, और अच्छी तैयारी होने के कारण वह सहेली नीतू का पेपर देने देहरादून पहुंची थी। कॉलेज संचालकों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं पुलिस अब मुख्य परीक्षार्थी नीतू की तलाश में जुट गई है।