देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को फिर बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने यूपी के धामपुर से एक जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ललित शर्मा भी पूर्व में गिरफ्तार यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मास्टरमाइंड हाकम सिंह का राइट हैंड बताया जा रहा है। मामले में अब तक 20 गिरफ्तारी एसटीएफ कर चुकी हैं। अन्य कई रडार पर है।
यहाँ भी पढ़ें: यूकेएसएसएससी महाघोटाले में 19वीं गिरफ्तारी, कई सफेदपोश नेताओं पर लटकी तलवार!
एसटीएफ इन्वेस्टिगेशन के अनुसार गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर 25-30 छात्रों ने लीक पेपर को सॉल्व किया था। वहीं नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोग इकट्ठा हुए थे। जिसके बाद एसटीएफ ने बड़े खुलासे के लिए टीम को गैर प्रांतों में किया गया रवाना।
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक पेपर लीक मामले में हाकम सिंह से जुड़े उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं की कड़ियां जुड़ती जा रही हैं। STF एसएसपी अजय सिंह के अनुसार धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा की गिरफ्तारी के साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द कर बड़ा खुलासा किया जाएगा।