Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : संक्रमित पुलिस कर्मी ने दम तोड़ा, 3 दिन पहले पत्नी की भी कोरोना से हुई थी मौत

उत्तराखंड : संक्रमित पुलिस कर्मी ने दम तोड़ा, 3 दिन पहले पत्नी की भी कोरोना से हुई थी मौत

देहरादून। सोमवार देर रत थाना कालसी पर नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मौत की खबर सामने आई है। विडंबना यह है कि तीन दिन पहले ही उनकी पत्नी भी इस दुनिया से चल बसी थीं।
हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित थी। पत्नी के इलाज के लिए धीरज सिंह 22 अप्रैल से अवकाश पर थे। अचानक खबर आई कि 23 अप्रैल को उनकी पत्नी द्रौपदी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच धीरज सिंह का स्वास्थ्य भी खराब हो गया। 26 अप्रैल को जब उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 26 अप्रैल की देर रात ही उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनका कोरोना वायरस गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया। आज मंगलवार को पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply