उत्तराखंड : संक्रमित पुलिस कर्मी ने दम तोड़ा, 3 दिन पहले पत्नी की भी कोरोना से हुई थी मौत
team HNI
April 27, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
170 Views
देहरादून। सोमवार देर रत थाना कालसी पर नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मौत की खबर सामने आई है। विडंबना यह है कि तीन दिन पहले ही उनकी पत्नी भी इस दुनिया से चल बसी थीं।
हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित थी। पत्नी के इलाज के लिए धीरज सिंह 22 अप्रैल से अवकाश पर थे। अचानक खबर आई कि 23 अप्रैल को उनकी पत्नी द्रौपदी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच धीरज सिंह का स्वास्थ्य भी खराब हो गया। 26 अप्रैल को जब उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 26 अप्रैल की देर रात ही उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनका कोरोना वायरस गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया। आज मंगलवार को पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल धीरज सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
2021-04-27