देहरादून। आगामी 14 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (IMA) में पासिंग आउट परेड (POP) होनी है। जिसे लेकर दून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। 10 दिसंबर को आईएमए के आसपास सुबह 07.30 से 11.30 बजे तक, 12 दिसंबर को सुबह सात से 11 बजे तक और शाम चार बजे से शाम 7.30 तक यातायात डायवर्ट रहेगा। इसके अलावा 13 दिसंबर को सुबह नौ से 11 बजे तक और शाम चार बजे से 07.30 बजे तक, वहीं 14 दिसंबर को सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा।
ये रहेगा प्लान…
- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघड़वाला तिराहा से मिट्ठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा।
- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा जाएगा। विशेष परिस्थितियों में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अंदर से रांघड़वाला की ओर भेजा जाएगा।
- सेलाकुई-भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
Hindi News India