Tuesday , January 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए छात्र-छात्रा, किशोरी के पिता ने उठाया बड़ा कदम

उत्तराखंड: आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए छात्र-छात्रा, किशोरी के पिता ने उठाया बड़ा कदम

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र-छात्रा को रानीबाग के लमजाला गांव में सोमवार शाम ग्रामीणों ने खुली जगह पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। छात्रा को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्र-छात्रा को थाने ले आई। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के स्नातक के छात्र-छात्रा घूमने के लिए रानीबाग क्षेत्र एक गांव की ओर गए। इस दौरान ग्रामीणों ने नाबालिग छात्र और छात्रा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों से आधार कार्ड दिखाने को कहा और पता लगा कि दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा काट दिया। सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस छात्र और छात्रा को थाने ले आई।

यहां दोनों के परिजनों को बुलाया गया। इस दौरान कुछ सामाजिक संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा आज छात्रा का मेडिकल कराया जाएगा। मेडिकल जांच से ही पता चलेगा कि दुष्कर्म हुआ या नहीं।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …