Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

देहरादून : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

देहरादून। यहां जीएमएस रोड पर बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और सवार को कुचल दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार कई मीटर तक फिसलता गया। थाना प्रभारी वसंत विहार इंस्पेक्टर नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि हादसे का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान इरफान पुत्र हमीद निवासी मुस्लिम बस्ती शास्त्री नगर खाला के रूप में हुई है। इरफान राज मिस्त्री का काम करता था। वह बृहस्पतिवार रात को सत्तोवाली से अपने घर आ रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। 
पुलिस के अनुसार हादसे के दौरान कार के एयर बैग खुल गए थे। जिससे कार चालक को चोट नहीं आई। हादसे के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। जिस कारण कार चालक को भागने का मौका नहीं मिला। चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायल इरफान को महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार चालक ने अपना नाम चरणजीत निवासी चंद्रबनी बताया है। 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply