Monday , May 13 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / विधानसभा में ही होगी सदन की कार्यवाही

विधानसभा में ही होगी सदन की कार्यवाही

  • वर्चुअल जुड़ेंगे विधायक, एनआईसी की लेंगे मदद

देहरादून। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से विधानसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान अधिकतर विधायक और मंत्री वर्चुअल जुड़ेंगे। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एनआईसी के अधिकारियों के साथ विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय में बैठक के दौरान चर्चा की। उन्होंने कहा कि विधायक एनआईसी के माध्यम से जुड़ेंगे। एनआईसी के माध्यम से प्रत्येक जिला केंद्र पर जुड़ने की व्यवस्था की जा रह है। अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र विभानसभा भवन में ही होगा। हालांकि वीरवार को सचिवालय स्थित वीरचंद्र गढ़वाली सभागार का निरीक्षण किया गया था। विधानसभा सत्र की कार्यवाई को लेकर सरकार असमंजस में थी। किसी होटल में सदन चलाने पर भी विचार किया जा रहा था। पूरे विचार-विमर्श के बाद विधानसभा में ही सदन की कार्यवाही का निर्णय लिया गया। जो विधायक, मंत्री और अधिकारी सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे। कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए अंदर बाहर पूरी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में सूचना प्रौधोगिकी विकास एजेंसी कि निदेशक अमित सिन्हा, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान के उप महानिदेशक के नारायण, विधानसभा प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल आदि मौजूद थे

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply