देहरादून। जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग घटनाओं को लेकर गुरुवार को कुछ कश्मीरी छात्रों को पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने उठाया और उनसे पूछताछ की। इन पर जम्मू कश्मीर में आपराधिक घटनाओं में शामिल आतंकियों से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। पुलिस के अनुसार देर शाम तक चली पूछताछ में एसटीएफ को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि जो आतंकी जम्मू कश्मीर में आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं, उनमें से कुछ देहरादून में रह रहे कश्मीरी छात्रों के संपर्क में हैं। सूचना तो यहां तक भी थी कि वह लोग इनके पास आए हैं। इन्हीं सूचनाओं की तस्दीक के लिए पुलिस ने कुछ कश्मीरी छात्रों को उठाकर पूछताछ की। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उनसे प्रेमनगर थाने लेकर पूछताछ की गईं, लेकिन पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली कि जिससे लगे कि ये छात्र या इनका कोई संबंधी इन गतिविधियों में शामिल हो। गौरतलब है कि देहरादून में ऐसे इनपुट पहली बार नहीं आए हैं। इससे पहले भी इनपुट पर जब पुलिस ने जांच की तो बड़े मामलों का खुलासा हुआ था। पता चला कि यहां पर आतंकवादियों के स्लीपर सेल सक्रिय हैं। वर्ष 2003 में यहां से कुछ स्लीपर सेल से संबंधित लोगों को पकड़ा गया था। यह विभिन्न आतंकी गुटों से संबंधित थे। जम्मू कश्मीर में चल रहे तनाव के मद्देनजर लगभग 45 हजार कश्मीरी छात्र उत्तराखंड में भी शिक्षा ले रहे हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …