Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : चर्च में हिंदुओं के हो रहे धर्मांतरण पर हंगामा!

देहरादून : चर्च में हिंदुओं के हो रहे धर्मांतरण पर हंगामा!

देहरादून। आज रविवार को यहां ईसी रोड पर धर्मांतरण के मामले पर जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते भारी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये। वहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।आरोप है कि यहां एक चर्च में 60 से ज़्यादा हिन्दुओं को पैसे और ज़मीन का लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि रवि फ्रांसिस नाम के व्यक्ति के यहां प्रार्थना सभा चल रही थी। जिसमें हिंदू धर्म की कुछ महिलाएं, युवा और बच्चे भी इस प्रार्थना सभा मे शामिल थे। हिंदू संगठनों का आरोप है कि हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वे खुद प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं, उन पर किसी का कोई दबाव नहीं है।वहां हिंदू संगठनों और दूसरे पक्ष के बीच जमकर कहासुनी हुई। फिलहाल किसी की तरफ से अभी थाने में कोई तहरीर खबर लिखे जाने तक नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर मिलेगी तो ही वो इस मामले पर कुछ कह सकते हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply