Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: विजिलेंस का बड़ा एक्शन, चौकी इंचार्ज की अलमारी से मिला इतना कैश

देहरादून: विजिलेंस का बड़ा एक्शन, चौकी इंचार्ज की अलमारी से मिला इतना कैश

देहरादून। विजिलेंस की टीम ने चौकी प्रभारी आईएसबीटी थाना पटेलनगर के उपनिरीक्षक देवेंद्र खुगशाल को बीते दिन एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आईएसबीटी चौकी इंचार्ज की अलमारी से विजिलेंस को साढ़े तीन लाख रुपए कैश बरामद किए थे, जिसकी जानकारी अब दी गई है। यह कैश उस समय मिला, जब विजिलेंस ने दारोगा खुगशाल की गिरफ्तारी के बाद चौकी में उनकी अलमारी की तलाशी ली थी।

विजिलेंस के अनुसार दारोगा इस कैश के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए, जिस पर कैश को सीज कर दिया गया। विजिलेंस ने अलमारी में रखे कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए देवेश खुगशाल का कुछ समय पहले ही पर्वतीय जिले में तबादला हुआ था। उस दौरान तबादले की जद में आए कुछ अन्य दारोगाओं ने जुगाड़ भिड़ाकर अपने तबादले रुकवा दिए थे, जिस वजह से देवेश खुगशाल का तबादला भी रुक गया।

आइएसबीटी चौकी से पहले खुगशाल नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की बाईपास चौकी व लालतप्पड़ चौकी में तैनात रह चुके हैं। लगभग डेढ़ साल पूर्व ही उन्हें आइएसबीटी चौकी प्रभारी बनाया गया था। आइएसबीटी क्षेत्र में डग्गामार बसों और अवैध टैक्सी-मैक्सी के संचालन पर कोई कार्रवाई न करने पर भी खुगशाल की भूमिका संदेह के घेरे में रही है।

तलाशी में मिला कैश

इस बीच, बुधवार को विजिलेंस ने उन्हें एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने शिकायतकर्ता से मुकदमे से नाम हटाने की एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसका एडवांस एक लाख रुपये वह बुधवार को ले रहे थे। इसी दौरान उनके कक्ष की अलमारी के लाकर की तलाशी में विजिलेंस को साढ़े तीन लाख कैश मिला। जब इस कैश के बारे में जानकारी ली गई तो कोई जानकारी नहीं दे पाया,जिस पर कैश को सीज कर दिया है, साथ ही विजिलेंस की टीम ने अलमारी में रखे कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई जारी है। वहीं आरोपी चौकी इंचार्ज को विजिलेंस कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आईएसबीटी चौकी इंचार्ज के रिश्वत के मामले के बाद एसएसपी अजय सिंह ने पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिओम चौहान को पुलिस कार्यालय में ट्रांसफर कर दिया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …