हरिद्वार। वर्ष 2021 के कुंभ मेले के दौरान कोविड-19 जांच में हुए बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। इस मामले में मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज सहित 14 आरोपियों के खिलाफ देहरादून की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई है। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 24 जून की तारीख निर्धारित की है।
बता दें कि ईडी इससे पहले कई जगह दबिश देकर दस्तावेज जुटाने के साथ ही पूर्व में संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई कर चुकी है। इसी के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करके आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
साल जुलाई 2021 में मामला सामने आया था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर एसआईटी का भी गठन किया गया था। ईडी ने मनी लॉंड्रिंग से संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी थी। बताया गया मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के अलावा नोवस पैथ लैब्स, डीएनए लैब्स, डॉ.लाल चंदानी लैंस प्राइवेट लिमिटेड सहित 14 के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। जानकारी के मुताबिक इन लैब में वास्तव में टेस्ट के बिना कोविड परीक्षण की बढ़ी हुई संख्या दिखाई थी। आरोप है कि गलत तरीके से टेस्ट संख्या को बढ़ाकर मोटी रकम हासिल कर ली गई।
पुलिस की एसआईटी ने भी की थी पड़ताल
उत्तराखंड पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था, जिसने नोएडा से शरद पंत, मलिका पंत को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 420, 467, 468, 471 एवं 120-बी, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई होने के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी।