Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर, आज से GRAP-3 लागू, जानें- क्या-क्या लगीं पाबंदियां

दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर, आज से GRAP-3 लागू, जानें- क्या-क्या लगीं पाबंदियां

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दो दिन से लगातार ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर की हवा काफी जहरीली होती जा रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी 400 के पार पहुंच गया है। ऐसे में आज 15 नवंबर से दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शम प्लान के तीसरे चरण GRAP-3 को लागू कर दिया गया है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया है। यहां पर एक्यूआई 458 रहा है। इसके बाद वजीरपुर में 455, आजीआई एयरपोर्ट में 446, जएलएन स्टेडियम में 444, आनंद विहार में 441, विवेक विहार में 430, आईटीओ में 358, नफजगढ़ में 404 और लोधी रोड में 314 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

GRAP-3 लागू होने पर दिल्ली में क्या रहेगा बंद

  • पांचवी क्लास तक के स्कूल ऑनलाइन मोड पर ही चलेंगे।
  • बाकी राज्यों से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों की एंट्री पर लगा बैन
  • बीएस-3 वाहनों और डीजल वाहनों को नहीं चलाया जाएगा।
  • तोड़फोड़ करने वाली साइट्स पर सख्त पाबंदियां।
  • तोड़फोड़ और कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक।
  • पेटिंग, वेल्डिंग और गैस कटिंग के कामों पर रोक।
  • ईंट की चिनाई पर भी रोक।
  • धूल फैलाने वाली मैटेरियल की ढुलाई और उतराई पर पूरी तरह से रोक।

डीएमआरसी ने कसी कमर

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी अपन कमर कस ली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर डीएमआरसी ने लिखा, सुबह 8:00 बजे से GRAP-III के क्रियान्वयन को देखते हुए कार्यदिवसों पर 20 एक्स्ट्रा ट्रिप शुरु की जाएंगी। इस तरह GRAP-IIIलागू रहने तक दिल्ली मेट्रों द्वारा कार्यदिवसों पर 60 ज्यादा ट्रिप लगाई जाएंगी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …