Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / कोरोना मरीजों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं ये ‘एम्बुलेंस दंपति’

कोरोना मरीजों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं ये ‘एम्बुलेंस दंपति’

  • निशुल्क कर रहे हैं कोरोना मरीजों की सेवा
  • अब तक एक हजार से अधिक शवों का दाह संस्कार करने में कर चुके हैं मदद

नई दिल्ली। अगर इस कोरोना काल में कोई मरीजों की तीमारदारी और अंत्येष्टि में दिन-रात एक कर दे तो वह किसी फरिस्ता से कम नहीं है। उसमें परमात्मा का अंश है। ‘एम्बुलेंस दंपति’ के नाम से जाने जाने वाले हिमांशु कालिया और ट्विंकल कालिया संक्रमितों को जल्द से जल्द उपचार दिलाने और संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके मरीजों का अंतिम संस्कार करके कोविड-19 के दौर में मानवता की सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं। 

अपने परिवार की चिंता किए बगैर मानव सेवा में लगे यह दंपती बीमार लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाते हैं। इन्होंने मरीजों की सेवा के लिए खुद की 12 एंबुलेंस रखें हैं। हिमांशु का कहना है कि वह रोजाना करीब 20-25 लोगों को अस्पताल पहुंचने में मदद करते हैं। अब तक वह कोरोना से मरने वाले 80 लोगों की मदद कर चुके हैं तो वहीं करीब एक हजार से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार करवाने में मदद कर चुके हैं। यह सब निशुल्क करते हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply