बाॅर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
team HNI
December 15, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
115 Views
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन मंगलवार को 20वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने फिर चेतावनी दी है कि जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के 10 किसान संगठनों ने कृषि कानूनों को सही बताया है और उनका समर्थन किया है। सरकार से किसानों की कई राउंड की बात हुई है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। कड़ाके की ठंड में भी किसान धरने पर डटे हुए है। सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा और बढ़ाई गई है। बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की दी गई है।
2020-12-15