Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / आस्‍था / हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

  • कुमाऊं और गढ़वाल की देव डोलियों को कराया स्नान

हरिद्वार। मकर संक्रांति पर हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। हाड़ कंपाने वाली ठंड भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा पाई। वहीं, कुमाऊं और गढ़वाल से ढोल दमाऊं के साथ देव डोलियां लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी हरकी पैड़ी पर अपने देवी-देवताओं को स्नान कराया। श्रद्धालुओं ने तिल, उड़द की दाल की खिचड़ी दान की और मांगलिक कार्य संपन्न कराए। देवप्रयाग में भी अलकनंदा और भागीरथी के संगम पर श्रद्धालुओं ने देव डोलियों को स्नान कराया।
दिन चढ़ने के साथ ही हरकी पैड़ी पर भीड़ और बढ़ती जा रही है। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उत्तर भारत से पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। प्रशासन इसे कुंभ के ट्रायल के रूप में ले रहा है। लिहाजा भीड़ के मद्देनजर मेला पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चैबंद कर दी हैं।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में …

Leave a Reply