पुलिस की इस व्यवस्था में मनाएं दीपावली
team HNI
November 11, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
137 Views
देहरादून। दीपावली की तैयारियों को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से राजधानी दून को आठ जोन, 21 सेक्टर और 50 सब सेक्टर में बांटा गया है। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की जाएगी।
धनतेरस से गोवर्द्धन पूजन तक शहर में विशेष निगरानी रखी जाएगी। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने तीन कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी डीएसपी स्तर के अधिकारी की रहेगी।
इसके साथ सेक्टर में प्रभारी निरीक्षक या थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। सब सेक्टर का प्रभारी चौकी इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को बनाया गया है।
अग्निकांड से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया है। इससे पहले बाजारों में निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पटाखों की दुकानों पर पर्याप्त संख्या में फायर फाइटर आदि उपकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है।
2020-11-11