Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पुलिस की इस व्यवस्था में मनाएं दीपावली

पुलिस की इस व्यवस्था में मनाएं दीपावली

देहरादून। दीपावली की तैयारियों को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से राजधानी दून को आठ जोन, 21 सेक्टर और 50 सब सेक्टर में बांटा गया है। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की जाएगी।
धनतेरस से गोवर्द्धन पूजन तक शहर में विशेष निगरानी रखी जाएगी। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने तीन कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी डीएसपी स्तर के अधिकारी की रहेगी।
इसके साथ सेक्टर में प्रभारी निरीक्षक या थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। सब सेक्टर का प्रभारी चौकी इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को बनाया गया है।
अग्निकांड से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया है। इससे पहले बाजारों में निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पटाखों की दुकानों पर पर्याप्त संख्या में फायर फाइटर आदि उपकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply