सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत एक्शन में
team HNI
January 2, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
115 Views
20 बड़े बकायादारों से वसूली के दिए आदेश
- देहरादून। विधानसभा स्थित सभा कक्ष में आज सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एनपीए वसूली को लेकर विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि 20 मार्च तक 20 बड़े बकायादारों से 300 करोड़ रुपये का बकाया वसूला जाय। अगर कोई बकायादार बकाया राशि जमा नहीं करता तो उसके खिलाफ सीधे वैधानिक कार्रवाई वाही अमल में लायी जाय। बैठक में 20 बड़े बकाएदार कंपनियों के प्रमोटरों में से 10 फर्मों के प्रमोटर मौजूद थे। समीक्षा बैठक में 10 अनुपस्थित प्रमोटरों की शीघ्र बैठक की जाएगी। समीक्षा बैठक में मंत्री डॉ रावत ने साफ कहा कि एनपीए हुआ पैसा पब्लिक का पैसा है इसे हर हाल में वसूला जाना चाहिए। गौरतलब है कि, विभागीय मंत्री के दिशा निर्देशों पर प्रदेश के 11 कोऑपरेटिव बैंकों ने माह दिसंबर 2020 तक 75 करोड़ का एनपीए वसूला है जो कि एक रिकॉर्ड है। बैठक में सहकारिता विभाग के रजिस्टार बीएम मिश्रा और गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल, हरिद्वार के एडीएम केके मिश्रा मौजूद थे।
2021-01-02