दुर्घटना में चालक की मौत, दो घायल
team HNI
September 22, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, पिथौरागढ़, राज्य
125 Views
पिथौरागढ़। धारचूला मोटर मार्ग पर ओगला के पास एक वैगनआर कार गिर गई। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार संख्या यूके05सी-7520 बरेली से डीडीहाट जा रही थी। कार में तीन लोग सवार थे। घायलों को 108 एंबुलैंस से डीडीआट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। चालक दीपक पुत्र महेश 28 साल निवासी ओड़गांव डीडीहाट की मौके पर ही मौत हो गई। घायल गौरव खोलिया पुत्र खुशाल ंिसह 20 साल निवासी डीडीहाट, चंदन कन्याल पुत्र 20 साल निवासी नलपातु डीडीहाट का डीडीहाट अस्पताल में उपचार चल रहा है।
2020-09-22