ब्रेकिंग न्यूज….भारी बारिश के चलते मलबे में बही कार, दो सवार लापता, एक की बचाई जान
team HNI
July 21, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
132 Views
कोटद्वार। यहां से एक बड़ी खबर आ रही है। आज मंगलवार को भारी बारिश के चलते कोटद्वार और दुगड्डा के बीच रोड पर अचानक मलबा आने से एक कार उसमें दफन हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने जान पर खेलकर कार सवार एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन कार में बैठे अन्य दो लोगों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था। हादसे की सूचना मिले पर पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।
2020-07-21