देहरादून। रामपुर तिराहा कांड की 30 वीं बरसी पर सांसद हरिद्वार और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को श्रंद्धांजलि दी। वहीं, प्रदेशभर में शहीदों को याद कर नमन किया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा रामपुर तिराहा कांड की 30वीं बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि आन्दोलनकारियों के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम आज के दिन को अनेक रूपों में मनाते हैं। देश की आजादी के लिए अहिंसा और सत्याग्रह के के सिद्धान्त पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का उद्घोष कर देश के सैन्य शक्ति को प्राथमिकता देने वाले और किसानों की मजबूती के लिए कार्य करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है।