Wednesday , February 12 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून FRI में गुलदार से दहशत, सुरक्षा कारणों से इतने दिनों के लिए पर्यटकों का प्रवेश बंद

देहरादून FRI में गुलदार से दहशत, सुरक्षा कारणों से इतने दिनों के लिए पर्यटकों का प्रवेश बंद

देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों तक इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। लोग गुलदार की धमक से घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वहीं गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुका हैं। जिससे लोग में वन विभाग के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है। वहीं अब वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में गुलदार की दहशत बढ़ने के कारण एफआरआई परिसर को पांच दिनों के लिए बंद किया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। पिछले एक सप्ताह से एफआरआई में लगातार गुलदार दिख रहा है। परिसर में उसके शिकार के अवशेष भी मिल चुका है।

वन संस्थान के प्रचार एवं संपर्क कार्यालय के मुताबिक गुलदार की सक्रियता बढ़ने से पर्यटकों की सुरक्षा को कोई खतरा न हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है। संस्थान में दो से छह अक्तूबर तक पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सुबह-शाम की सैर पर भी पाबंदी लगाई गई है। डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है, लेकिन गुलदार कैमरे में कैद नहीं हुआ है। टीम परिसर में लगातार गश्त कर रही है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …