वन मंत्री हरक और करण माहरा कोरोना पाॅजिटिव
team HNI
September 23, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य, हेल्थ
133 Views
देहरादून। अब नेताओं पर भी कोरोना कहर बरपाने लगा है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बाद वन मंत्री डाॅं हरक सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए। कांग्रेस के उप नेता सदन करण माहरा भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इधर, मुख्यमंत्री और चार मंत्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 23 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले सभी मंत्री विधायकों और कर्मचारियों का कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच की जानी तय थी। रेसकोर्स विधायक आवास में 11 विधायकों ने जांच कराई थी। मंत्रियों के सैंपल उनके आवास से लिए गए। विधानसभा में भी 62 कर्मचारियों की जांच की गई।
2020-09-23