Friday , June 27 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हल्द्वानी: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल

हल्द्वानी: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला पुल बाईपास पर देर रात हुए एक बाइक हादसे में नई बस्ती इंदिरा नगर निवासी युवक की मौत हो गई । जबकि दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है ।

बता दें कि नई बस्ती गोपाल मंदिर निवासी 25 वर्षीय आसिफ अंसारी पुत्र वकील बाइक पर अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए इंदिरा नगर रेलवे क्रोसिंग से होते हुए गौला पुल की तरफ जा रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। गौला बाईपास पर कूड़ा घर के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में आसिफ अंसारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अहद और आरशान घायल हो।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply