Wednesday , December 6 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / यूकेएसएसएससी घोटाला: सरगना मूसा का गुर्गा 92 लाख कैश के साथ गिरफ्तार

यूकेएसएसएससी घोटाला: सरगना मूसा का गुर्गा 92 लाख कैश के साथ गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले (यूकेएसएसएससी) मे एसटीएफ ने आज रविवार को सरगना सैय्यद सादिक मूसा के गुर्गे संपन्न राव को लखनऊ से गिरफ्तार किया है और उसके पास से 92 लाख की नकदी भी बरामद की है। इसके साथ ही मामले में 34वीं गिरफ्तारी हो चुकी है।यूकेएसएसएससी घोटाले का सरगना बताया जा रहा सैय्यद सादिक मूसा का गुर्गा संपन्न राव मूल रूप से गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह परीक्षा से पहले हल्द्वानी में आकर रुका था और पेपर लीक करने में अहम भूमिका निभाई थी। इस कांड में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जारी है। इसके 21 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।उधर एसटीएफ ने सरगना मूसा पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। मूसा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का रहने वाला है। अभी तक इस पूरे खेल का सरगना उत्तरकाशी का हाकम सिंह बताया जा रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे परतें खुलने से पता चला कि वह भी एक प्यादा ही था। हालांकि एसटीएफ अभी कई और चैंकाने वाले खुलासे करने वाली है।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply