Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / आस्‍था / कल 23 अप्रैल को सिद्धि योग में मनेगा हनुमान जयंती का पर्व, इन पाँच राशियों का होगा भाग्योदय…

कल 23 अप्रैल को सिद्धि योग में मनेगा हनुमान जयंती का पर्व, इन पाँच राशियों का होगा भाग्योदय…

Hanuman Jayanti 2024: हिंदू धर्म में चैत्र मास धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी माह में रामनवमी के साथ साथ हनुमान जयंती भी आती है। चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन देश भर में उत्साह और विधि विधान से हनुमान जयंती मनाई जाती है। शास्त्रों में कहा गया है कि त्रेता युग में इसी पावन दिवस पर बजरंग बली का जन्म हुआ था। इसलिए भक्त इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं। हिंदू पंचांग और उदया तिथि के अनुसार इस बार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल यानी मंगलवार को सुबह 3 बजकर 26 मिनट पर आरंभ हो रही है।

हनुमान जयंती ​के दिन इन 5 राशियों के लिए बहुत शुभ साबित होने वाला है। हनुमान जी की कृपा इन 5 राशि के लोगों पर बनी रहेगी। जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां-

वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत शुभ रहने वाला है। आज हनुमान जी कृपा वृषभ राशि वालों पर बनी रहेगी। बिजनेस में आपको पॉलिटिकल सपोर्ट मिलेगा, जिससे आपको धन लाभ हो सकता है। वर्कप्लेस पर आपको ज्यादा जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। राजनीति में भी आपकी रूचि रहेगी और लोगों का सपोर्ट आपको आगे लेकर जाएगा।

सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों पर आज हनुमान जी अपनी कृपा दृष्टि रखेंगे। आज आपके पब्लिक रिलेशन स्ट्रांग होंगे, जिससे आपके नए लोग संपर्क में आएंगे। बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा। अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। बड़ों की सेवा करें, उनके आशीर्वाद से आपके समृद्धि के द्वार खुलेंगे।

कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले आज बिजनेस में हर शानदार मौके का लाभ उठाने में कामयाब होंगे। अगर आप किसी नए बिजनेस को स्टार्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप शुरूआत कर सकते हैं। फैमली से आर्थिक सहायता मिल सकती है। सभी से बनाकर रखें, किसी से रिश्ते ना बिगाड़ें। स्टूडेंट्स को बढ़िया करियर ऑपशन मिलेंगे।

धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए हनुमान जयंती का दिन शुभ रहेगा। बजरंगबली की कृपा आप पर बनी रहेगी। बिजनेस में ऑर्डर पूरा करने पर आपको अच्छा लाभ मिलने की आशंका है। परिवार में प्रॉपर्टी के मामलों में मुनाफा हो सकता है। लव लाइफ शानदार रहेगी। स्टूडेंट्स का दिन अच्छा रहेगा, पढ़ाई में मन लगेगा खूब मेहनत करेंगे।

कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत शुभ साबित होने वाला है। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। वर्कप्लेस पर आपके टारगेट पूरे होंगे। करियर को लेकर आप एलर्ट रहेंगे। किसी चुनावी रैली के लिए आप ट्रैवल कर सकते हैं। किसी भी काम को पूरे लगन और मेहनत के साथ करें।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply