नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा देने वाले करीब दो लाख छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के छात्रों का सुबह 11:30 बजे परीक्षाफल घोषित होगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा।
इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 के बीच हुई थी। 2,10,354 स्टूडेंट्स ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा दी थी। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं। इस साल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट करीब 1 महीने पहले जारी किए जा रहे हैं।
1.ऑफिशियल वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ पर जाएं।
2.हाईस्कूल या इंटरमीडिएट जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करें।
3.अपना रोल नंबर टाइप करें और सबमिट पर क्लिक करें।
4.रिजल्ट मार्कशीट स्क्रिन पर आ जाएगी।
5.डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट निकालें।