Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार में खुले तमाम मंदिर मठों के कपाट
फाइल फोटो

हरिद्वार में खुले तमाम मंदिर मठों के कपाट

  • हरकीपैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु

हरिद्वार से दीपक मिश्रा।
धर्मनगरी में आज सोमवार को श्रद्धालु हरकीपैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। इसके साथ ही हरिद्वार के तमाम मंदिर आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
गंगा सभा द्वारा श्रद्धालुओं को सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है। पूरी तरह से सैनिटाइज कराने के बाद मां मनसा देवी की भव्य आरती की गई। गंगा स्नान और मठ मंदिरों के दर्शन कर श्रद्धालु भी काफी खुश नजर आए। 52 शक्तिपीठों में से एक और सभी शक्ति पीठों की जननी मां माया देवी मंदिर सहित भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर, मां मनसा देवी मंदिर और माँ चंडी देवी मंदिर खोले गए। हरकीपैड़ी पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखने लायक था।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply