Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार : पिस्टल लहराते कार में आ रहे दिल्ली के चार गुंडे दबोचे

हरिद्वार : पिस्टल लहराते कार में आ रहे दिल्ली के चार गुंडे दबोचे

  • चारों आरोपितों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं कई मु़कदमें

हरिद्वार। आज रविवार को दिल्ली से हरिद्वार आते समय कार में पिस्टल लहरा रहे चार युवकों को पुलिस ने एक विदेशी पिस्टल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।  
पुलिस के अनुसार युवक कार में पिस्टल लहराते हुए जा रहे थे। पुलिस ने गाड़ी रोकने के लिए कहा तो वे भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर युवकों को धर दबोचा। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उनके कब्जे से इटली की बनी एक पिस्टल व चार कारतूस मिले हैं। जब युवकों के बारे में दिल्ली पुलिस से पता किया तो पता चला कि आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले जैसे कईं मुकदमें दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों प्रवीण कुमार, शिवम, श्रवण और सुबेर सिंह निवासी लाजपतनगर दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply