Monday , June 30 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार : कांवड़ मेले में शराब पीकर ड्यूटी करने वाले ये चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

हरिद्वार : कांवड़ मेले में शराब पीकर ड्यूटी करने वाले ये चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ मेले पर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन कांवड़ मेला क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान दो पुलिसकर्मी शराब के नशे में ड्यूटी करते में मिले जबकि दो ड्यूटी से नदारद थे। कांवड़ मेले के तीसरे दिन इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करने को कहा।

वी मुरुगेशन ने हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह से कांवड़ मेला ड्यूटी में बारे में जरूरी जानकारी ली, साथ ही अहम दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों की कारगुजारी से एडीजी को अवगत कराया। जिस पर वी मुरुगेशन ने इन चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए है। जिन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी, उनमें दो पुलिसकर्मी देहरादून और एक पिथौरागढ़ से मेला ड्यूटी पर आया था। जबकि, चौथा पुलिसकर्मी हरिद्वार में ही तैनात था।

ये पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड…

1.हेड कांस्टेबल 172 योगेश कुमार, आरटीसी देहरादून (लगातार ड्यूटी से गायब)
2.अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, देहरादून (लगातार ड्यूटी से गायब)
3.कॉन्स्टेबल भुवन पांडे, पिथौरागढ़ (शराब पीकर ड्यूटी)
4.कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान, हरिद्वार (शराब पीकर ड्यूटी)

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply