कर्नाटक। इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू गए हैं। पिछले कुछ समय से टमाटर के बढ़े दामों के बाद मुनाफाखोरों ने भी इसकी कालाबाजारी करना शुरू कर दिया है। लोगों ने महंगे दामों के चलते टमाटर की खरीद भी कम कर दी है। मार्केट में टमाटर के दाम प्रति किलोग्राम 120 रुपए तक पहुंच गए हैं। ऐसे में आम लोगों का सब्जी का जायका भी बिगड़ गया है। इस दौरान कर्नाटक के हासन में चोरी की एक अनोखी घटना देखने को मिली है। यहां एक महिला के खेत से कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए।
पीड़ित धारिणी ने कहा कि चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंचने के बाद वे फसल काटकर बेंगलुरु के बाजार ले जाने की योजना बना रहे थे। धारिणी ने कहा कि चोरों ने टमाटर की 50-60 बोरियां चुरा लीं और बाकी फसल को नष्ट कर दिया है। उन्होने बताया कि टमाटर उगाने के लिए कर्ज लिया था। हमारी फसल अच्छी थी और संयोग से कीमतें भी अधिक थीं। उनके बेटे ने भी सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई और जांच की मांग की है। हलेबीडू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
हलेबिदु पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारे पुलिस स्टेशन में टमाटर लूट का यह पहला मामला दर्ज किया गया है। धारिणी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए थे जो कथित तौर पर चोरी हो गए, अन्य राज्यों की तरह, कर्नाटक में भी हाल के दिनों में टमाटर की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ी हैं। बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें 101 से 121 रुपये प्रति किलोग्राम तक हैं।