हरिद्वार : माधव ने हासिल किया ऑल इंडिया ला प्रवेश परीक्षा में 17वां स्थान
team HNI
November 28, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य, हरिद्वार
120 Views
हरिद्वार से दीपक मिश्रा।
यहां के मेधावी छात्र माधव कपूर ने ऑल इंडिया ला प्रवेश परीक्षा में 17वां स्थान प्राप्त कर धर्मनगरी और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
डीपीएस के छात्र माधव ने कक्षा 10 में 100 परसेंटाइल और कक्षा 12 में 93 प्रतिशत अंक हासिल किये थे। माधव ऑल इंडिया डीपीएस संगीत प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता था और वह अबेकस गणित प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर कांस्य पदक तथा जिला स्तर पर गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। माधव कपूर की सफलता पर उनके पिता डॉ. संदीप कपूर, माता सलोनी कपूर, दादी संतोष कपूर और बहन अनवी कपूर ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी। माधव का दाखिला एशिया के प्रथम लॉ कॉलेज गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई में होगा। उसी कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर व राम जेठमलानी जैसी शख्सियतों ने शिक्षा प्राप्त की थी।
2020-11-28