Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज इन दो जिलों में राहत और बाकी में बड़ी आफत!

उत्तराखंड : आज इन दो जिलों में राहत और बाकी में बड़ी आफत!

देहरादून। आज गुरुवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने अल्मोड़ा और उत्तरकाशी को छोड़कर बाकी 11 जिलों में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। केंद्र की ओर से संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा गया है, साथ ही उनसे लोगों को भी सचेत करने को कहा है।
गौरतलब है कि केंद्र ने पहले कुछ ही जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। आज गुरुवार को 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। अलर्ट के मुताबिक 11 जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।
राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। मंगलवार देर रात के बाद कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई थी, जो बुधवार सुबह तक जारी रही। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को भी देहरादून व आसपास के इलाकों में कई दौर की बारिश होने का अनुमान है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply