उत्तराखंड : आज इन दो जिलों में राहत और बाकी में बड़ी आफत!
team HNI
August 20, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
155 Views
देहरादून। आज गुरुवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने अल्मोड़ा और उत्तरकाशी को छोड़कर बाकी 11 जिलों में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। केंद्र की ओर से संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा गया है, साथ ही उनसे लोगों को भी सचेत करने को कहा है।
गौरतलब है कि केंद्र ने पहले कुछ ही जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। आज गुरुवार को 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। अलर्ट के मुताबिक 11 जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।
राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। मंगलवार देर रात के बाद कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई थी, जो बुधवार सुबह तक जारी रही। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को भी देहरादून व आसपास के इलाकों में कई दौर की बारिश होने का अनुमान है।
2020-08-20