देहरादून। आज मंगलवार को केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से धामी सरकार सकते में है। इस हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई। केदारघाटी में लगातार ऐसे हादसों से हेली सेवा पर सवाल उठने लगे हैं।
आज मंगलवार को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हादसे की जानकारी दी।
यहां भी पढ़ेंः बहुत ‘महंगी’ साबित हो रही केदारनाथ में हेली सेवा!
उन्होंने कहा कि इस घटना की डीएम की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी। हालांकि मीडिया के समक्ष उन्होंने माना कि केदारनाथ में मौसम हमेशा प्रतिकूल बना रहता है। जिसे देखते हुए पायलट को खुद इस बात का फैसला करना होता है कि हेलीकॉप्टर वहां उतारा जाए या नहीं। फिलहाल केदारनाथ में हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई है। रविशंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा खराब मौसम की वजह से होना प्रतीत नजर आ रहा है। घटना की रुद्रप्रयाग डीएम की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी।