Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीकोट में बहुउद्देशीय स्टेडियम की आधारशिला रखी
श्रीकोट श्रीनगर में श्रीकोट में बहुउद्देशीय स्टेडियम के भूमिपूजन कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रात

उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीकोट में बहुउद्देशीय स्टेडियम की आधारशिला रखी

श्रीनगर-उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर के श्रीकोट में स्टेडियम का भूमिपूजन करते हुए बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की सहभागिता से निर्मित इस बहुउद्देशीय स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि करीब 4 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम में 400 मीटर के 6 एथलेटिक्स ट्रैक होंगे। इसके अलावा स्टेडियम में दो इनडोर कोर्ट भी बनाये जायेंगे। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस बहुउद्देशीय स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट भी उपलब्ध होगा। स्टेडियम में लाइटिंग की भी पूरी व्यवस्था रहेगी। ताकि रात में भी यहां खेलों का आयेजन हो सके।

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम के निर्माण के पीछे पहाड़ की प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। ताकि भविष्य में पहाड़ से निकलने वाली प्रतिभाएं खेल जगत में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply